शिमला : जयराम सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए धर्मशाला पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर गगल एयरपोर्ट पर उतरेगा। गगल एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री को गाड़ियों के काफिले और सुरक्षा व्यवस्था के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान धर्मशाला पहुंचाया जाएगा। पुख्ता सूत्रों की मानें तो यह काफिला गगल-धर्मशाला वाया सकोह सड़क मार्ग से होकर सभा स्थल पर पहुंचेगा। सभा समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री को इसी सड़क मार्ग से वापस गगल एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। पीएम के धर्मशाला दौरे को लेकर एसपीजी पहले ही पुलिस मैदान धर्मशाला और गगल एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुकी है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पुलिस मैदान का निरीक्षण कर जायजा ले चुके हैं। प्रदेश सरकार के एक साल के जश्न के दौरान जुटने वाले गाड़ियों के काफिलों सहित लोगों को किस सड़क मार्ग से धर्मशाला पहुंचाना है और किस स्थान पर उनकी गाड़ियों को खड़ा करना है आदि मुख्य बिंदुओं पर कांगड़ा पुलिस रूपरेखा तैयार कर रही है। पुख्ता सूत्रों की मानें तो यह काफिला गगल-धर्मशाला वाया सकोह सड़क मार्ग से होकर सभा स्थल पर पहुंचेगा। सभा समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री को इसी सड़क मार्ग से वापस गगल एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। पीएम के धर्मशाला दौरे को लेकर एसपीजी पहले ही पुलिस मैदान धर्मशाला और गगल एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुकी है।