बहराइच। पुलवामा में हुए आतंकी घटना का विरोध शहर से लेकर ग्रामीणों तक पहुंच गया है आज डिहवा गौरा धनौली निहाल पुरवा के सिखों ने मटेरा नेशनल हाईवे 927 को जाम कर दिया व पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंकने के बाद जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। खालसा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महामंत्री सरदार परविंदर सिंह शम्मी ने बताया की सरकार ने जितनी सुविधाएं हम सभी को दी हैं सब खत्म कर दे लेकिन पुलवामा में हुई आतंकी घटना को गंभीरता से लेते हुए एक करारा जवाब देने का समय आ गया है आज यहां सिखों में आक्रोश व गम का माहौल है कि उन्होंने 40 जवानों की शहीदी पाकिस्तान के विनाश का कारण बनेगी अब 40 के बदले 400 सर चाहते हैं ।
उन्होंने सरकार से गुजारिश है कि वह एक कठोर कदम उठाए और पाकिस्तान का नक्शा दुनिया के नक्शे हटा दिया जाए आज जनमानस पूरी तरह से सैनिकों के साथ खड़ा है हम सभी इस आतंकी घटना की जितनी भी निंदा करें वह कम है । इस जुलूस में बाबा अजीत सिंह, अमरजीत सिंह, हरजीत सिंह ,कुलदीप सिंह, सल्लू ,महेंद्र, मनोज प्रजापति ,अमरीक, करतार सिंह, जसविंदर, ध्रुव, अंगद, गुरविंदर जसपाल, निहाल, करनैल, इंदर, लल्लूसिंह, सहित कई सिख शामिल है। वह एक कठोर कदम उठाए और पाकिस्तान का नक्शा दुनिया के नक्शे हटा दिया जाए आज जनमानस पूरी तरह से सैनिकों के साथ खड़ा है हम सभी इस आतंकी घटना की जितनी भी निंदा करें वह कम है ।