Realme X को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और लॉन्च के बागद रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने जानकारी दी थी कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि माधव सेठ ने लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया है. बहरहाल अब सेठ ने Realme X के भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट के बारे में कुछ जानकारियां शेयर की हैं. शनिवार को सेठ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि Realme X का इंडियन वर्जन चीनी वेरिएंट से अलग होगा.
हालांकि सेठ ने इस बारे में आगे कुछ नहीं लिखा. बहरहाल चूंकि भारतीय बाजार में शाओमी और रियलमी के बीच कांटे की टक्कर है और शाओमी ने घोषणा की है कि जल्द ही स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर भारत में लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि Realme X के इंडियन वेरिएंट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है. सेठ ने ट्वीट के जरिए बताया कि भारतीय बाजार में Realme X के अनियन और गार्लिक वेरिएंट को भारत में लाया जाएगा. इसके अलावा सेठ ने दो और महत्वपूर्ण बातें कहीं. पहला ये कि भारत में एक स्पेशल वेरिएंट उतारा जाएगा.
दूसरा ये कि भारत में Realme X की कीमत 18,000 रुपये के आसपास रखी जाएगी. चीन में Realme X को तीन वेरिएंट – 4GB + 64GB, 6GB RAM + 64GB और 8GB + 128GB वेरिएंट में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश: CNY 1,499 (लगभग 15,300 रुपये), CNY 1,599 (लगभग 16,300 रुपये) और CNY 1,799 (लगभग 18,300 रुपये) रखी गई है. Realme X के चीनी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे वहां 6.5-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 2.2Ghz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा (48MP + 5MP), 16MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा, एंड्रॉयड 9 पाई और 3,765mAh तक की बैटरी के साथ उतारा गया है.