ब्रेकिंग:

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा Xiaomi Mi A3 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन, जानिए क्या है फीचर्स

पिछले महीने Xiaomi ने अपने Mi A3 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को स्पेन में लॉन्च किया था. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है ये स्मार्टफोन Mi A2 एंड्रॉयड वन डिवाइस का अपग्रेडेड वर्जन है. अब जानकारी मिली है कि Xiaomi Mi A3 को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस स्मार्टफोन को 23 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. MySmartPrice ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है कि Xiaomi के Mi A3 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को 23 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल Mi A2 को भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. ये कीमत यूरोपियन कीमत EUR 250 से थोड़ी कम थी. फिलहाल इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर 9,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. आपको बता दें नए Xiaomi Mi A3 की यूरोपियन कीमत भी EUR 250 रखी गई है, जो कि Mi A2 के समान ही है. ऐसे में इस नए डिवाइस की कीमत भी भारत में 16,999 रुपये के आसपास रखी जा सकती है.Xiaomi Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:
Mi A3 के स्पेन वाले वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है. इस डिवाइस में स्टॉर एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस शाओमी फोन में 6.1-इंच HD+ AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन दिया गया है. Mi A3 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. Xiaomi ने इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है. इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में 48MP+8MP+2MP के कैमरे शामिल किए गए हैं. इसकी बैटरी 4,030mAh की है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. आपको बता दें शाओमी इंडिया की तरफ से फिलहाल Mi A3 की लॉन्चिंग को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com