ब्रेकिंग:

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन, जानें इसकी खूबियां

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारत में जल्द ही अपने नए फोन Samsung Galaxy A70 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, सैमसंग अपने नए फोन सैमसंग गैलेक्सी ए70 को भारत की स्मार्टफोन मार्केट में अगले वीक लॉन्च कर सकती है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में कई सारे खास फीचर्स भी दिए हैं। सैमसंग अपने नए फोन सैमसंग गैलेक्सी ए70 को ए-सीरीज के तहत पेश किया है और कंपनी ने इस फोन की कीमत 28,990 रुपए रखी है। ग्राहक गैलेक्सी ए70 को 20 से लेकर 30 अप्रैल के बीच प्री-बुक कर सकते है।Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
1. सैमसंग ने गैलेक्सी ए70 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है।
2. कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
3. कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए70 स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।
4. इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है।
बता दें कि ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी ए70 स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते है और साथ ही ग्राहक यू फ्लेक्स को सिर्फ 999 रुपए में भी खरीद सकते है। सैमसंग के यू फ्लेक्स प्रीमियम ब्लूटूथ गैजेट है, जिसकी कीमत 3,799 रुपए है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com