फेसबुक कथित रूप से एक अगल ऐप पर काम कर रहा है जो इसके दो अरब से ज्यादा यूजर्स को अपने प्लेटफार्म पर लाइव ग्रुप वीडियो चैट की सेवा मुहैया कराएगा.
द वर्ज में बुधवार देर रात छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप टेक्नोलॉजी स्टार्टअप ‘लाइफ ऑन एयर्स’ के फेमस ग्रुप वीडियो चैट ऐप ‘हाउसपार्टी’ की नकल कर बनाई जा रही है.
फेसबुक ने अपने नए ऐप का नाम ‘बोनफायर’ रखा है. हालांकि ‘बोनफायर’ के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पूरी तरह से ‘हाउसपार्टी’ की नकल होगी.