Xiaomi 18 मार्च को चीन में Redmi Note 7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है. साथ ही ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसी दिन किसी नए प्रोडक्ट को भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये प्रोडक्ट Redmi 7 हो सकता है. इसकी जानकारियां पिछले कुछ समय से लीक हो रही हैं. रेडमी प्रेसिडेंट Lu Weibing ने एक Weibo पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि 18 मार्च को Redmi Note 7 Pro के साथ ही एक नए प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया जाएगा. हालांकि प्रेसिडेंट ने प्रोडक्ट का नाम नहीं बताया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि ये प्रोडक्ट Redmi 7 हो सकता है. एक दूसरे वीवो पोस्ट में शाओमी के सीईओ Lei Jun ने लोगों से पूछा था कि वो रेडमी 7 को लेकर क्या उम्मीद करते हैं.
जून ने रेडमी 7 के कुछ खास फीचर्स को टीज भी किया था. जनवरी के महीने में जून ने रेडमी 7 की कीमत भी बताई थी. उम्मीद है कि Redmi 7 की कीमत चीन में 700 युआन और 800 युआन के बीच हो सकती है. एक पोस्ट में जून ने कंफर्म किया था कि Redmi 7 में 3.5mm हेडफोन जैक और IR ब्लास्टर होगा. साथ ही जून ने ये भी बताया था कि इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी होगी. TENAA लिस्टिंग से ये बात सामने आई है कि इसमें 4000mAh की बैटरी होगी. इस लिस्टिंग में बैटरी के अलावा बाकी जानकारियां भी सामने आईं थीं. लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 6.26-इंच LCD डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 दिया जा सकता है.