चेन्नई : तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक कषगम (अन्ना द्रमुक) के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर आज मौन जुलूस निकाला और उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम काली कमीज पहनकर राज्य के मंत्रियों, सांसदों तथा सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ मौन जुलूस में शामिल हुए जो मरीना तट पर स्थित कलाइवनर अरंगम से शुरू हुआ और जयललिता की समाधि पर समाप्त हुआ। जयललिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अन्ना द्रमुक के कार्यकर्ताओं ने राज्य के 20 विधानसभा सीटों के उप चुनावों तथा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने और जीत को दिवंगत नेता को समर्पित करने का प्रण लिया। पनीरसेल्वम ने पलानीस्वामी और अन्य को संकल्प दिलाया। बाद में अन्ना द्रमुक के सदस्यों ने सुश्री जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। अन्ना द्रमुक के सैकड़ों कार्यकर्ता दिवंगत जयललिता की तस्वीर लिए हुए राज्य के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे, जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया और यातायात धीमा पड़ गया। उप चुनावों तथा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने और जीत को दिवंगत नेता को समर्पित करने का प्रण लिया। पनीरसेल्वम ने पलानीस्वामी और अन्य को संकल्प दिलाया। बाद में अन्ना द्रमुक के सदस्यों ने सुश्री जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। अन्ना द्रमुक के सैकड़ों कार्यकर्ता दिवंगत जयललिता की तस्वीर लिए हुए राज्य के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे, जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया और यातायात धीमा पड़ गया।
जयललिता के पुण्यतिथि पर अन्ना द्रमुक ने निकाला मौन जुलूस, समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की
Loading...