जयपुर: तीन राज्यों में जीत के बाद हुई किसानों की कर्ज माफी का वादा निभाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर में किसान रैली करने आ रहे हैं. राजस्थान में राहुल गांधी के सभा स्थल पर नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में पीएम मोदी और अनिल अंबानी को एक साथ दिखाया गया है. इस पोस्टर के जरिए राफेल डील को घोटाला बताते हुए केंद्र पर निशाना साधा गया है. पोस्टर के माध्यम से 13 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप लगाए गए हैं. बुधवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की विजय रैली है, जिसमें 2 लाख किसानों को लाने का लक्ष्य रखा गया है. माना जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज राहुल गांधी जयपुर से करेंगे.
हालांकि स्टेडियम की क्षमता 50 हजार से लेकर 60 हजार तक बताई जा रही है. इस रैली के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस किसानों के देशव्यापी कर्ज माफी के लिए दबाव बनाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस की तरफ से इस तरह की किसान रैली पूरे देश में आयोजित की जाएगी. रैली की तैयारियों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जायजा लिया. सचिन पायलट ने कहा कि जयपुर में किसान रैली के जरिए देश भर में किसानों को संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि केंद्र में किसान विरोधी सरकार है, जिसको 2019 में हटाना है. देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों के पास खेती के लिए पैसे नहीं है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों को कर्ज माफी नहीं करना चाहती है. राहुल गांधी ने राजस्थान के लोगों से वादा किया था और हमने सरकार बनने के बाद 10 दिन के अंदर वह वादा पूरा करके दिखाया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात को लेकर जनता के बीच जाएंगे. पायलट ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की रैली है ना कि राजस्थान सरकार की रैली है. इस रैली में खर्च भी कांग्रेस पार्टी ही कर रही है. हम बीजेपी की तरह सरकारी खर्चे पर पार्टी की रैली नहीं करते हैं.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार के गरीब आंकड़ों को 10 फीसदी आरक्षण देने के मामले में कहा कि मोदी सरकार घबराई हुई है, जिसकी वजह से इस तरह के फैसले ले रही है, जो अगले 90 दिनों में पूरा नहीं कर सकती है. यह मोदी सरकार का एक और जुमला है, इसके सिवा कुछ भी नहीं है. अगर इन्हें गरीबों को आरक्षण देना था तो अब तक यह क्यों सोए हुए थे.