अशाेक यादव, लखनऊ। आरएलडी नेता जयंत चौधरी के ‘चवन्नी’ वाले बयान को लेकर आगरा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनपर तंज कसा है। प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अभी बच्चे हैं, जिन्हें इतिहास की कम जानकारी है।
उन्होंने आगे कहा, जयंत बच्चे हैं, अभी-अभी मैदान में आए हैं। उनके पिता कितनी बार दल-बदल कर चुके हैं। हमें पता नहीं था कि इतिहास का ज्ञान इतना कमजोर है। बच्चों को माफ कर देना चाहिए।
दरअसल बीजेपी ने जयंत चौधरी को पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर दिया था, जिस पर जयंत ने कहा था, ‘मैं कोई चवन्नी नहीं कि पलट जाऊं’।