अशाेक यादव, लखनऊ। सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक घुसपैठिये को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा कि घटना सुबह करीब पौने 10 बजे सांबा सेक्टर के चक फकीरा सीमा चौकी (सीमा स्तंभ संख्या 64) के निकट हुई।
बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, ”कई बार चेतावनी देने बावजूद घुसपैठिया सीमा की बाड़ की ओर बढ़ता रहा, जिसके बाद बीएसएफ सैनिकों ने उसपर गोली चला दी। पाकिस्तानी घुसपैठिये का शव बरामद कर लिया गया है।”
अधिकारियों ने कहा कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है वह अंतराष्ट्रीय सीमा पर भारत की ओर लगभग 40 मीटर की दूरी पर है।