ब्रेकिंग:

जम्मू: पुंछ LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान शहीद

जम्मू। जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे कृष्णा घाटी सेक्टर में एक ऑपरेशन के दौरान हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को उपजिला अस्पताल मेंढर में भर्ती कराया गया है।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही कमल देव वैद्य (27) शुक्रवार को कृष्णाघाटी सेक्टर में ड्यूटी पर थे। उन्होंने गलती से एक बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि जवान को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही वैद्य हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के घुमारवीं गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में मां वनिता देवी हैं। उन्होंने कहा, ”सिपाही कमल देव वैद्य एक बहादुर, अत्यधिक प्रेरक, कर्त्तव्यनिष्ठ और ईमानदार सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण के लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।” सिपाही कमल देव वैद्य की मौत की सूचना मिलते ही घुमारवीं गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।

बड़ी संख्या में लोग शहीद जवान के घर के बाहर एकत्र हो गए और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवान की मौत पर दुख व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी शहीद जवान के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए जवान के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com