जम्मू। सेना के जवानों ने जम्मू शहर के बाहरी इलाके कालूचक में सेना स्टेशन के पास मंडरा रहे दो संदिग्ध ड्रोन पर गोलीबारी की। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। सेना के सूत्रों ने बताया, “दो संदिग्ध ड्रोन कालूचक-पुरमंडल रोड पर मिलिट्री स्टेशन के पास उड़ते हुए देखे गए जिसके बाद सेना के जवानों नें उन पर कुछ राउंड गोलियां चलाई है।”
उन्होंने बताया कि पहला ड्रोन करीब 1130 बजे, जबकि दूसरा 0135 बजे देखा गया। उन्होंने कहा, “सैनिकों ने कुछ राउंड गोलीबारी की है लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वे वापस लौट गये या उन्हें मार गिराया गया है।” कालूचक-पुरमंडल सड़क जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है। तलाशी की जा रही है। यह घटना जम्मू वायु सेना स्टेशन पर एक संदिग्ध ड्रोन द्वारा दो बम गिराए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई।