जम्मू कश्मीर में हमेशा तनाव का माहौल बना रहता है। अब BJP नेता अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी है। जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लग गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की राज्य इकाई के सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत की किश्तवाड़ में दुकान से लौटते वक्त कुछ संदिग्ध लोगों ने गोली चला दी। बता दें कि उन पर करीब से गोलीबारी की गई थी। हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में भारी तनाव है और वहीं किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जम्मू कश्मीर में BJP नेता अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मार कर हत्या, पूरे इलाके में भारी तनाव
Loading...