नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में हुए विस्फोट और फायरिंग की घटना के बीच घाटी में हालात तनावपूर्ण हैं. सुरक्षाकर्मियों के अनुसार घटना रामबन जिले की है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है. सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोट और फायरिंग वाले इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने धार्मुंड गांव और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान अब भी जारी है.अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-डोडा मार्ग के नजदीक स्थिति एक गांव में विस्फोट और गोलियां चलने की आवाज सुने जाने के तुरंत बाद अभियान शुरू किया गया. खबरों के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका और उसके बाद सुरक्षा बलों के त्वरित कार्रवाई दल पर गोलियां चलाईं. इस दल ने कुछ लोगों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया था. बहरहाल, वरिष्ठ अधिकारी घटना के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया था कि इलाके में अतिरिक्त बल भी भेजा गया है. गौरतलब है कि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है. जम्मू की कृष्णा घाटी और कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया था. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय सेना पर फायरिंग की. सेना ने जवाबी कार्रवाई की और पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया था.आसपास दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलाबारी खत्म हो गई. वहीं पाकिस्तान ने कश्मीर के नौगाम सेक्टर में भी ऐसी हरकत की जिसका सेना ने करारा जवाब दिया था. युद्धविराम उल्लंघन के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके तीन सैनिक मारे गए हैं और पाक सेना ने पांच भारतीय सैनिकों को मार दिया है. इस बारे में सेना का कहना था कि पाक का यह दावा पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद है. उल्टे सेना की कार्रवाई में पाक सेना को नुकसान पहुंचा है. सेना ने साफ किया था कि पाक की ओर से गोलाबारी में हमारे किसी भी जवान का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में हुए विस्फोट और फायरिंग की घटना से घाटी में तनावपूर्ण हालात, सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर
Loading...