लखनऊ: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर समीर टाइगर के मारे जाने के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी है। आज यहां श्रीनगरके पास कनीपोरा में पत्थरबाजों ने एक निजी स्कूल बस को निशाना बनाया गया। इस घटना में एक स्कूली छात्र घायल हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों के एक समूह ने शोपियां जिले के जावूरा में रैनबो हाई स्कूल की बस पर पथराव कर दिया था। हमले में दूसरी कक्षा के एक छात्र के सिर में चोट लग गई। उन्होंने बताया कि घायल छात्र को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने लिखा, ‘शोपियां में बच्चों की स्कूल बस पर हमले की खबर सुनकर आश्चर्य हो रहा है और गुस्सा भी आ रहा है। इस कायरतापूर्ण और असंवेदनशील घटना में न्याय किया जाएगा।’
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की। उमर ने ट्वीट कर कहा ”स्कूली बच्चों या पर्यटकों की बसों पर पथराव से कैसे इन पत्थरबाजों के एजेंडे को बढ़ाने में मदद मिलती है ? इन हमलों की एकजुट होकर निंदा करनी चाहिए और मेरा यह ट्वीट इसका हिस्सा है।