ब्रेकिंग:

सीआरपीएफ की गाड़ी पलटने से 19 जवान घायल, पत्थरबाजी से गाड़ी पलटने की खबर, अधिकारियों ने किया ऐसी संभावना से इंकार

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक गाड़ी पलटने से 19 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को फौरन इलाज के लिए ले जाया गया। रविवार सुबह श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में बेमिना के पास दुर्घटना हुई। बताया गया है घटना से पहले गाड़ी पर पथराव किया गया था। 

सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि, 28 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों को लेकर गाड़ी श्रीनगर की एक सड़क पर जा रही थी। सीआरपीएफ के मुताबिक तभी गाड़ी पर पथराव होने लगा जिससे नियंत्रण खोकर गाड़ी पलट गई। उसमें सवार 19 जवान घायल हो गए। 19 घायल जवानों में से 7 को 92 बेस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ स्थानीय लोग जवानों की गाड़ी पर पत्थरबाजी कर रहे थे, जिसके चलते ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई. हालांकि सोशल मीडिया में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कोई स्टोन पेल्टिंग नहीं हुई थी.

सीआरपीएफ के आईजी रविदीप सहाय ने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 9 घायल जवानों को बादामीबाग स्थित आर्मी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक घायल जवान को इलाज के लिए दिल्ली लाया जाएगा.

वहीं पुलिस का कहना है कि बेमिना क्षेत्र में कोई पत्थरबाजी नहीं की गई है, जिसमें सीआरपीएफ के मुताबिक 19 सैनिक घायल हुए। सीआरपीएफ की ओर से दुर्घटना के लिए पत्थरबाजी को जिम्मेदार ठहराने के लगभग एक घंटे बाद, एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज इस्माइल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में कोई पत्थरबाजी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह सीआरपीएफ चालक का वाहन पर से नियंत्रण खोना हो सकता है।

एसएसपी ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया है कि चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई।’ हलांकि एसएसपी ने इस बात की पुष्टि की है कि घटना में 19 सैनिक घायल हो हुए हैं। उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले, सीआरपीएफ के अधिकारियों ने दावा किया था कि वाहन पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद दुर्घटना हुई।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com