श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को एक ग्रेनेड हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान सहित चार लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पल्हालन पट्टन में एक सुरक्षा गश्ती दल की ओर ग्रेनेड फेंका गया, ग्रेनेट के फटने से कम से कम चार लोग घायल हो गए।
घायलों में सीआरपीएफ के दो जवान और अन्य दो नागरिक हैं। सभी घायलों का पट्टन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के लिए इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है।