जम्मू। जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। यहां लगातार आतंकी वारदातें सामने आ रही हैं। मंगलवार को सुबह बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया।
इस हमले में पांच स्थानीय लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक, अभी तक की जानकारी के अनुसार पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा के संबल ब्रिज इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।
Loading...