श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने बताया कि पुलवामा के कसबयार गांव में उस समय मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गये हैं। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “पुलवामा मुठभेड़ अपडेट: दो आतंकवादी मारे गये। पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। तलाश अभियान जारी है।”