लखनऊ / पुलवामा : जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतकंवादी ढेर हो गया. पुलिस ने बुधवार शाम को काकापोरा क्षेत्र के दोगम गांव में जांचचौकी बनाई. पुलिस ने बताया, “जैसे ही कुछ आतंकवादी इस क्षेत्र से गुजरे तो मुठभेड़ शुरू हो गई. मारे गए आतंकवादी की पहचान अवंतिपोरा के शौकत अहमद भट के रूप में की गई है.”वहीं, बारामूला जिला में ग्रेनेड हमला करके तीन पुलिसकर्मियों को घायल करने वाला तहरीक उल मुजाहिदीन का आतंकवादी बृहस्पतिवार को पुलवामा जिला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पट्टन में हुए ग्रेनेड हमले में वांछित शौकत अहमद भट दक्षिण कश्मीर में हुई मुठभेड़ में मारा गया. उन्होंने बताया कि भट के पास से कुछ हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं.
गौरतलब है कि पट्टन में पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंकने के बाद भट भागने में सफल रहा था. जबकि उसके सहयोगी दूसरे आतंकवादी फैजान मजीद भट को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया था. मजीद भट पुलवामा के तराल का रहने वाला है. इस हमले में पुलिस उपाधीक्षक जफर मेहदी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादी हाल ही में तहरीक उल मुजाहिदीन में शामिल हुए थे.