
जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को पुंछ के सुरनकोट इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इलाके की घेराबंदी की तथा तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक मुठभेड़ स्थल से मारे गए आतंकवादी का शव बरामद नहीं किया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।