श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा में घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि दो आतंकवादी मारे गये हैं. उनकी पहचान और संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो लोगों के पास से 70 करोड़ रूपये का 19 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से नशीले पदार्थ की तस्करी की गयी.
एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुपवाड़ा में एक वाहन को पकड़ा और मादक पदार्थ की जब्ती की. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान जमीर अहमद रैना और रियाज अहमद बदान के तौर पर हुई. दोनों जिले के करनाह इलाके में अमरोही के रहने वाले हैं. अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 70-80 करोड़ रूपये आंकी जा रही है. उन्होंने कहा कि शुरूआती छानबीन में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कुपवाड़ा जिले में मादक पदार्थ के गिरोह के जरिए मादक पदार्थ की तस्करी की गयी. अधिकारी ने बताया कि क्रालपोड़ा थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे जांच की जा रही है.