जम्मू कश्मीर। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि त्राल में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाम सोफी एनकाउंटर के दौरान मारा गया। पुलिस के अनुसार अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में मुठभेड़ चल रही है।
जानकारी के अनुसार शोपियां में सोमवार और मंगलवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। शोपियां जिले के तुलरान और फेरीपोरा इलाके में हुए इन ऑपरेशन में सीआरपीएफ की 178 बटैलियन, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं।