लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। प्राप्त खबरों के अनुसार शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने तंगधार में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है।
आतंकियों की घुसपैठ की खबर के बाद सेना की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में मारे गए 5 आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं। इलाके में आतंकियों के छुपे होने की आशंका से सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है।
गौरतलब है कि 19 मई को पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले सीमा पार से घुसपैठ कर रहे चार पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने ढेर किया था। जानकारी के अनुसार, ये सभी आतंकी भारतीय सीमा में घुसकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान चार एके 47, 14 मैगजीन, वायर कटर, सात हैंड ग्रेनेड, पिट्ठू बैग, ड्राई फ्रूट, पाक निर्मित दवाएं व मैट्रिक्स शीट भी बरामद की थी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने लंबे सलाह-मशविरे के बाद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कार्रवाई स्थगित करने का अनुरोध स्वीकार किया था।