सूर्योदयभारत , लखनऊ / जबलपुर : जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर में 14 नवम्बर 2018 को आरम्भ हुए जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स का 29वें द्विवार्षिक सम्मेलन का आज समापन हो गया । इस सम्मेलन की अध्यक्षता जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स एवं लद्दाख स्काउट्स के कर्नल ऑफ़ द रेजिमेन्ट ले. जनरल योगेश कुमार जोशी द्वारा की गई।इस सम्मेलन के दौरान कई रेजिमेन्टल निर्णय एव निर्देशन लिये गये । इससे पूर्व जम्मू एवं कश्मी राइफल्स एवं लद्दाख स्काउट्स के कर्नल आॅफ द रेजिमेन्ट से रेजिमेन्ट के सभी अधिकारियों एवं सूबेदार मेजरों का परिचय कराया गया।जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर के सेनानायक ब्रिगेडियर राजेश नेगी ने अपने उद्घाटन संबोधन में कर्नल आॅफ दि रेजिमेंन्ट एवं सभी कमान्डिग आॅफीर्सस का जबलपुर में स्वागत किया। तत्पश्चात ब्रिगेडियर राजेश नेगी ने रेजिमेन्टल सेन्टर द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों सहित मैनपावर एवं अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। तत्पश्चात ले. जनरल योगेश कुमार जोशी द्वारा भविष्य के लिये रेजिमेन्ट को अपने की-रेजल्ट एरियाज जारी किये गये एवं कई प्रमुख मुद्दों पर निर्देश दिये ।
सम्मेलन में भाग ले रहे सदस्यों द्वारा पूर्व निर्धारित एजेंडा प्वाइंटों पर आपस में विचार विमर्श किया गया तथा विचार विमर्श के पश्चात् उनके क्रिर्यान्वयन के लिये अंतिम निर्णय लिया गया । द्विवार्षिक सम्मेलन के समापन के पश्चात् 16 नवम्बर 2018 से 13वें पुर्नमिलन समारोह का शुभारम्भ होगा जिसमें सभी रैंकों के सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिक भाग लेगें। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर में पारम्परिक प्रीतिभोज ‘बड़ाखाना‘ के साथ हुआ, जिसमें मेहमानों सहित रेजिमेंट के सभी सैन्यकर्मि यों ने बडी धूमधाम एवं उल्लास के साथ भाग लिया ।
जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स का 29वां द्विवार्षिक सम्मेलन का आज समापन
Loading...