रौलीगौसपुर/ बाराबंकी। जमीनी बिवाद मे जमकर चले लाठी डंडे तबली आधा दर्जन से अधिक लोग हुये घायल हुये हैं। कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दोनो पार्टियो को चिकित्सीय परीक्षण व उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर भेजा जंहा विनोद राकेश व रूपरानी की हालत गम्भीर देखते हुये जिला अस्पताल रेफर किया गया है । मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम कसरैला डीह का है ।
जंहा के मुकेश यादव उसकी पत्नी मीरा शौरभ अन्जू खुशबू पर गम्भीर रूप से घायल राकेश उनकी पत्नी रूपरानी लल्लन सरस्वती विनोद आदि ने लगाते हुये नशे मे धुत मुकेश ने जमीनी विवाद मे अपने परिवार के साथ लाठी डंडे तबली लात घूॅसे से मारने का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष की मीरा ने उपरोक्त लोगो पर लात घूॅसे से मारने पीटने का आरोप लगाया है । कोतवालो बदोसरांय पुलिस ने दोनो पक्षो के मुकदमे दर्ज कर उपचार व चिकित्सीय परीक्षण के लिये सी एच सी सिरौलीगौसपुर भेजा है । नशे मे धुत मुकेश ने जमीनी विवाद मे अपने परिवार के साथ लाठी डंडे तबली लात घूॅसे से मारने का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष की मीरा ने उपरोक्त लोगो पर लात घूॅसे से मारने पीटने का आरोप लगाया है । कोतवालो बदोसरांय पुलिस ने दोनो पक्षो के मुकदमे दर्ज कर उपचार व चिकित्सीय परीक्षण के लिये सी एच सी सिरौलीगौसपुर भेजा है ।