ब्रेकिंग:

जब सदन में रो पड़े एआईएडीएमके सांसद, बोले- मेरे मरने पर शोक मत जताना

नई दिल्ली : राज्यसभा ने बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य डी. राजा और अन्नाद्रमुक के प्रो. वी मैत्रेयन सहित पांच सदस्यों को कार्यकाल पूरा होने पर भावभीनी विदाई दी। सभापति एम वेंकैया नायडू ने विधायी कार्य निपटाए जाने और आवश्यक दस्तावेजों को सदन पटल रखे जाने के बाद सूचित किया कि आज तमिलनाडु के पांच सदस्य अपना कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जब सदन में रो पड़े एआईएडीएमके सांसद, बोले- मेरे मरने पर शोक मत जताना ,उनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा और अन्नाद्रमुक के सर्वश्री डॉ. मैत्रेयन, के आर अर्जुनन, आर लक्ष्मणन और टी रत्नवेल शामिल हैं। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके सुखद एवं दीर्घायु होने की कामना की।

इसी बीच राज्यसभा में विदाई भाषण के दौरान एआईएडीएमके सांसद वासुदेवन मैत्रेयन अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने सदन से अपील की कि उनके निधन पर सदन में शोक न जताया जाए। सांसद मैत्रेयन जैसे ही अपना विदाई भाषण देने के लिए सदन में खड़े हुए तो उन्होंने अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए कहा कि सदन में 14 साल से अधिक का सफर आज खत्म हो रहा है, बस इतना कहते ही वे भावुक हो गए और सदन में ही रो पड़े। इस दौरान सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि डॉ मैत्रेयन एक प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं और चिकित्सक के तौर भी बहुत प्रसिद्ध हैं। राजनेता के साथ ही एक चिकित्सक के रूप में वह जनता की सेवा करते रहे हैं।

Loading...

Check Also

महाकुंभ में रेल यात्री श्रद्धालुओं के लिए प्रयाग, वाराणसी एवं अयोध्या परिक्षेत्र के स्टेशनों पर व्यवस्थायें सुदृढ़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : महाकुंभ-25 के सफल एवं सुगम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com