बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम दोनों ही इंडस्ट्री के दमदार एक्टर हैं। इन दोनों में एक-साथ भी कई फिल्में की हैं। अक्षय और जाॅन ने गरम मसाला, देसी बाॅयज, हाउसफुल 2 में नजर आए थे। इन फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं अब इन दोनों स्टार्स को एक साथ स्पाॅट किया गया। ये तस्वीरें स्टार्स की प्रमोशन के दौरान की हैं। दरअसल, अक्षय यहां अपनी फिल्म मिशन मंगल और जाॅन अपनी को-स्टार मृणाल के साथ फिल्म बाटला हाउस का प्रमोशन करने आए थे। यहीं इन देसी बाॅयज की मुलाकात हुई। तस्वीरों में दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में अक्षय ऑल ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे हैं।
वहीं जाॅन ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे। तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अक्षय जाॅन की पीठ पर चढ़ कर पोज दे रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जाॅन की बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। एक इंटरव्यू में जब जाॅन से इस टक्कर के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम देसी बाॅयज हैं। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। फिल्मों की बात करें तो अक्षय की फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, तापसी पन्नी, सोनाक्षी सिन्हा रमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। ये मूवी भारत के पहले मार्स मिशन की सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार साइंटिस्ट बने हैं। वहीं जाॅन की फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी भी सच्ची घटना पर बेस्ड है।