नई दिल्ली / भोपाल : मध्य प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव के मद्देनजर ही बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राकेश सिंह को चुना है. जबलपुर से बीजेपी के सांसद राकेश सिंह अब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं. राकेश सिंह लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के चीफ व्हिफ भी हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में राकेश सिंह नंद कुमार सिंह चौहान की जगह लेंगें. राकेश सिंह जबलपुर से तीन बार सांसद रहे हैं. राकेश सिंह 2004 से जबलपुर संसदीय सीट से सांसद हैं. 2014 में वो तीसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं.
राकेश सिंह को मजबूत संगठनात्मक कौशल रखने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. वह महाराष्ट्र बीजेपी के भी प्रभारी हैं. वह विभिन्न संसदीय समिती के सदस्य भी हैं. गौरतलब है कि अब इनके ऊपर चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने और राज्य में बीजेपी के लिए एंटी इनकंबेंसी जेसे माहौल को खत्म करने की जिम्मेवारी भी होगी. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव के मद्देनजर ही बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राकेश सिंह को चुना है. राकेश सिंह जबलपुर से तीन बार सांसद रहे हैं.