ब्रेकिंग:

जबरिया जोड़ी का नया सॉन्ग मच्छरदानी रिलीज,सिद्धार्थ-परिणीति का दिखा रोमांटिक अंदाज

बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी का नाया साॅन्ग मच्छरदानी हाल ही में रिलीज किया गया। इस गाने में सिद्धार्थ और परिणीति की शादी के सीन को दिकाया गया है। गाने में परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा अपारशक्ति खुराना भी दिखाई दिए। इस सॉन्ग को विशाल मित्रा और ज्योतिका तांगड़ी ने गाया है।जबरिया जोड़ी का नया सॉन्ग मच्छरदानी रिलीज,सिद्धार्थ-परिणीति का दिखा रोमांटिक अंदाज यह शादी वाला साॅन्ग आपको नाचने पर मजबूर कर देगा। इस गाने को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा-कुछ जबरिया स्टाइल में सेलिब्रेशन करो। थोड़ा हटके वेडिंग सॉन्ग मच्छरदानी रिलीज हो गया है। फिल्म की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ अभय सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं।

उनका सामना परिणीति चोपड़ा से होता है जो फिल्म में बबली यादव के किरदार में हैं। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, मगर दोनों की शादी में बड़ा ट्विस्ट आता है। कहानी की बात करें तो ये बिहार के होने वाले पकड़वा विवाह पर आधारित है। फिल्म में परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा संजय मिश्रा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी, नीरज सूद समेत कई स्टार्स हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है। फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म के जरिए परिणीति और सिद्धार्थ की जोड़ी पांच साल बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। इससे पहले दोनों ने फिल्म हंसी तो फंसी में काम किया था। इस फिल्म में उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com