ब्रेकिंग:

जन आशीर्वाद यात्रा की हुई शुरुआत, लाठी, गदा भेंटकर किया गया सीएम का स्वागत

नई दिल्ली : हरियाणा में दोबारा सत्ता के सिंहासन पर कबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी इन दिनों जोर शोर से प्रचार कर रही है। पार्टी 18 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा की कमान स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संभाल रखी है। कालका से शुरु हुई जन आशीर्वाद यात्रा पांचवे दिन करनाल जिले में पहुंची। यहां करनाल विधानसभा के साथ इंद्री, असंध, घरौंडा, सफीदों के साथ पनीपत ग्रामीण और पानीपात शहरी विधानसभा में पहुंची। हर जगह इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। बरोदा में जहां गदा और गीता देकर सीएम मनोहर का स्वागत किया गया तो वहीं सोनीपत के पिनाना में लाठी भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान एक बार फिर ईमानदार सरकार का नारा लगता रहा।

सीएम मनोहर लाल ने अग्रसेन चौक पहुंचकर मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरा लाइसेंस 2 महीने बाद रिन्यू होना है। और इस रेन्यूअल का अधिकार आप लोगो के पास है। उन्होंने कहा कि आज आपके बीच वही लाइसेंस रेन्यू करवाने आपके बीच आया हूं। पानीपत और असंध विधानसभा होते हुए इंद्री विधानसभा पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने इंद्री के लोगों के लिए 1300 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए हैं। सीएम ने कहा कि अगर मैं विकास कार्य गिनाना शुरू कर दूं तो सुबह से शाम हो जाएगी। बतातें चले कि भाजपा द्वारा शुरू की गई यह जन आशीर्वाद यात्रा 22 दिन चलेगी। इस दौरान यह यात्रा पूरे प्रदेश में करीब 2100 किलोमीटर का सफर तय करेगी। हर दिन करीब 150 किलोमीटर की यात्रा में 40 से ज्यादा सभाएं की जा रही हैं। इस यात्रा का समापन 8 सितंबर को रोहतक में होगा।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com