ब्रेकिंग:

जन आकांक्षा रैली में तीन फरवरी को राहुल गाँधी के साथ मंच साझा करेंगे तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार

पटना : पटना में कांग्रेस की होने वाली जन आकांक्षा रैली में तीन फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और वामपंथी युवा नेता कन्हैया कुमार मंच पर दिखेंगे। लेकिन मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को मंच पर जगह नहीं मिलेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सोमवार को पटना में कहा कि सेतु बनता है तो सबका साथ होता है। अनंत सिंह कांग्रेस का साथ दे रहे हैं ये अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को लोगों का समर्थन बिना शर्त ही मिल रहा है।

लेकिन जब गोहिल से अनंत को मंच पर जगह मिलने से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अनंत को मंच पर जगह नहीं मिलेगी। राष्ट्रद्रोह के आरोपित कन्हैया कुमार को न्योता भेजने के सवाल पर गोहिल ने कहा कि हमने शेहला रशीद को भी न्योता भेजा है। इंतजार कीजिए, उन्हें जो देशभक्त दिखते हैं वो भी मंच पर दिखेंगे। इससे पहले रविवार को पटना में भी अनंत सिंह ने पार्टी के सीनियर नेता अखिलेश सिंह के साथ रोड शो किया था। मंच पर जगह न मिलने से अनंत सिंह की कांग्रेस में एंट्री को लेकर संशय बरकरार है। इधर, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि वो तीन फरवरी को पटना में होने वाली कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में शामिल होंगे।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com