बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म फिल्म ‘आरआरआर ’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। अजय देवगन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘आरआरआर’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
अजय ने ट्विटर पर करीब एक मिनट लंबा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वे बेहद खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। वे एक शॉल पहने हुए हैं और उसे हटाते ही उनका ये प्रभावशाली किरदार नजर आ रहा है। अजय देवगन सैनिकों से घिरे हुए हैं और बैकग्राउंड में तीन शब्द रिपीट हो रहे हैं- ”लोड, एम, शूट।” अजय ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- थैंक यू एस एस रजामौली मुझे ये एक्साइटिंग और पावरफुल कैरेक्टर देने के लिए।
अजय ने ट्विटर पर करीब एक मिनट लंबा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वे बेहद खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। वे एक शॉल पहने हुए हैं और उसे हटाते ही उनका ये प्रभावशाली किरदार नजर आ रहा है। अजय देवगन सैनिकों से घिरे हुए हैं और बैकग्राउंड में तीन शब्द रिपीट हो रहे हैं- ”लोड, एम, शूट।” अजय ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- थैंक यू एस एस रजामौली मुझे ये एक्साइटिंग और पावरफुल कैरेक्टर देने के लिए।
अजय देवगन इस फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रहे हैं। अजय देवगन के साथ-साथ आलिया भट्ट भी इस फिल्म से अपना तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं।
इस फिल्म में आलिया भट्ट, राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। यह फिल्म एक फिक्शनल स्टोरी पर आधारित है, जिसे 1920 के दशक यानी देश की आजादी से पहले के आधार पर बुना गया है। बताया जा तह है कि फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानी अलुरी सीताराम राजू और कोमरम भीम के किरदारों पर आधारित है। यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज हो सकती है।