ब्रेकिंग:

जनसंख्या नियंत्रण के बहाने गरीबों के खिलाफ साजिश: संजय सिंह

अशाेक यादव, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जनसंख्या नियंत्रण के बहाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब जनता काे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने की साजिश रच रहे हैं।

संजय सिंह ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर योगी आदित्यनाथ सरकारी योजनाओं को रोकने की बात कर रहे हैं, वह इस प्रदेश के गरीब लोगों का अपमान हैं।

मान लीजिए कि जिसके दो से अधिक बच्चे है, वह दलित अथवा पिछड़े समाज से है और उसकी आमदनी नहीं है तो सरकार दो बच्चे के बंदिश लगाने के नाम पर उसकी सारी सरकारी योजना बंद कर देगी।

उन्होने कहा कि सरकार में यदि हिम्मत है तो सबसे पहले दो से अधिक बच्चे वाले नेताओं को टिकट देने पर रोक लगाये, उनका दावा है कि इस फैसले से भाजपा के सारे विधायकों और सांसदों के टिकट कट जायेंगे। यही हाल नगर निकाय और ग्राम पंचायत सदस्यों का भी होगा।

यूपी जोड़ो अभियान के तहत हरदोई जिले में कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उन्होने कहा “ भाजपा सांसद साक्षी महाराज कहते है कि पांच बच्चे पैदा करो, संघ वाले कहते हैं कि 10 बच्चे पैदा करो। संघ प्रमुख मोहन भागवत हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत देते है। योगी आदित्यनाथ को संघ से टकराव से बचने के लिये गंभीर चिंतन करना चाहिये कि जनसंख्या नियंत्रण के दुष्परिणाम उनके लिये क्या होंगे। ”

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com