मेरठ: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ‘समाधान पदयात्रा’को शुक्रवार की दोपहर को केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने जीरोमाइल बेगमपुल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल और स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि के साथ-साथ बड़ी संख्घ्या में फाउंडेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। संस्था की सरकार से मांग है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए अब प्रभावी कानून बनाया जाए। यह पदयात्रा आज मोदीनगर पहुंच जाएगी, 12 अक्टूबर को यह गाजियाबाद व 13 अक्टूबर को जंतर मंतर पहुंचेगी। वहां केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके पूर्व गुरुवार को फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि यात्रा में 21 रथ अलग-अलग सेगमेंट में शामिल रहेंगे। जिसमें प्रत्येक सेगमेंट में कार व ट्रैक्टर सवार लगभग दस हजार लोग शामिल होंगे। प्रत्येक रथ सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक करते हुए दिखाई पडेगा। रथ के पीछे 200 लीटर का ड्रम उपलब्ध होगा। जो स्वच्छता का संदेश देगा। बताया कि शुक्रवार शाम पदयात्र मोदीनगर पहुंच जाएगी। जहां पर 25 बीघा स्थल पर ठहरने की व्यवस्था की गई है। 12 अक्टूबर को गाजियाबाद व 13 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। गुरुवार को प्रेस वार्ता में सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, अमन गुप्ता, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, मानवेंद्र वर्मा, विपुल गोयल, अवनीत बंसल, संदीप रेवड़ी व ऋषभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर ‘समाधान पदयात्रा’ शुरू, केंद्रीय मंत्री गिरिराज हुए शामिल
Loading...