झांसी। जनपद में प्रतिदिन कबूतरों के डेरों में पुलिस द्वारा छापा मारा जा रहा है। जहां पर सैकड़ों लीटर शराब बरामद होती है और जमीन के नीचे गड्ढा खोदकर ड्रमों में शराब भरी पायी जा रही है जिसे पुलिस नष्ट करती जा रही है तथा प्रतिदिन कच्ची शराब के कारोबारियों को थाने में बंद किया जा रहा है। जिससे यह महसूस किया जा सकता है कि महीनों से सो रही जनपद के थानों की पुलिस जाग गयी है और कच्ची शराब के कारोबार को नष्ट करने में जुट गयी है। इससे यह साबित होता है कि कच्ची शराब का अवैध कारोबार बड़े स्तर पर फलफूल रहा था। आज भी पूंछ व लहचूरा थाने की पुलिस समेत अन्य थानों की पुलिस ने कच्ची शराब के अड्डों पर छापेमारी की है और वहां से सैकड़ों लीटर शराब बरामद की है।
मालूम हो कि बीते दिनों जहरीली शराब के पीने से आधा सैकड़ा लोगों की मौत हुयी जिससे प्रदेश पुलिस के मुखिया द्वारा जनपदों की पुलिस को कठोर निर्देश दिये। जिस आधार पर पुलिस अधीक्षकों ने थानों को कठोरता से निर्देशित किया। उसी क्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित कच्ची शराब के अड्डों पर छापामारी में जुट गये। प्रतिदिन कच्ची शराब के अड्डों पर पुलिस छापामारी कर रही है। जहां पर देखा जा रहा है कि कबूतरा जाति के लोग कच्ची शराब को बनाकर जमीन में गड्ढा खोदकर और उस शराब को ड्रमों में भरकर जमीन में नीचे रखते हैं।
जिससे वह शराब और भी जहरीली हो जाती है। छापामारी के क्रम में आज पूंछ थाना प्रभारी बी.एल. यादव ने पुलिस बल के साथ कच्ची शराब के अवैध अड्डों पर छापा मारा। जहां से शराब भी बरामद की और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। इसके अलावा थाना प्रभारी लहचूरा प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ कई जगह छापेमारी की जहां से शराब बरामद हुयी तथा शराब बनाने वालों को भी पकड़ा गया। इस तरह प्रतिदिन शराब के अड्डों पर छापा मारा जा रहा है और कच्ची शराब को नष्ट किया जा रहा है। पुलिस लगातार कच्ची शराब के अड्डों को नष्ट करने में जुटी है।