एटा। जनपद में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर 26 जनवरी 2019 को सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं आदि में झण्डारोहण, राष्ट्रगान एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी आई.पी.पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए इस पावन पर्व पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढचढ कर सहभागिता करके देशभक्ति का जज्बा दिखाने हेतु लोगों का आव्हान किया है। जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2019 को प्रातः 7.30 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा जो शहीद पार्क से प्रारंभ होकर महावीर पार्क पर सम्पन्न होगी। स्पोर्ट्स स्टेडियम में साइकिल दौड़ ओपन (बालक) का आयोजन किया जायेगा।
8.30 बजे सभी राजकीय भवनों पर झण्डा अभिवादन होगा और इस अवसर पर संविधान के उल्लखित संकल्प स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। पुलिस लाईन में पुलिस परेड का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहीद की विधवाओं को सम्मानित किया जायेगा। सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारां राष्ट्रीय गान जन गण मन का सामूहिक गान स्वयं गाया जायेगा, इस मौके पर विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जायेगा और देश भक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जायेंगे जिसमें राष्ट्रीय चेतना विकसित हो। नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेंगी जिसमें राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जायेगा।
संविधान में उल्लखित संकल्प को पढ़ा जायेगा। दोपहर 12 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता (बालक) का आयोजन किया जायेगा। अपरांह 12.30 बजे राजकीय इण्टर कालेज एटा में वाद विवाद,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। अपरांह 02 बजे प्रिंटिस गल्र्स इण्टर कालेज में ’’राष्ट्रीय एकता’’ विषय पर चित्रकला प्रदर्शनी,निबंध प्रतियोेगिता का आयोजन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमाओं पर रोशनी तथा विद्युत झालर से सजावट की जायेगी। जनपद में सभी सरकारी,अर्द्ध सरकारी,तहसील भवनों को दिनांक 25 एवं 26 जनवरी 2019 की रात्रि में प्रकाशमान किया जायेगा। प्रत्येक नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत भवनों से निकटतम चौराहे तक मार्ग का प्रकाशन किया जायेगा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर देशभक्ति के गीतों को 26 जनवरी को प्रसारित कराया जायेगा।
दिनांक 26.01.2019 को स्वच्छता अभियान के तहत नगरीय,ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जायेगा। समस्त तहसीलों में कैम्प लगाकर विभिन्न पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड एवं दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरित किये जायेंगे। सौभाग्य योजना के अंर्तगत विधानसभा वार पात्र लोगों को विद्युत कनैक्शन, एलईडी बल्व आदि वितरित किये जायेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों को तम्बाकू फ्री घोषित किया जायेगा और तम्बाकू का प्रयोग करने वाले व्यक्ति से जुर्माना बसूलने की कार्यवाही की जायेगी।
गणतंत्र दिवस के आयोजन में समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं जनसामान्य ’’ भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं“ का संकल्प लेंगे।