ब्रेकिंग:

जदयू प्रवक्ता नीरज की टिप्पणी से गरमाई सियासत, तेजप्रताप ने किया जमकर हमला…

बिहार : बिहार में लालू पुत्रों के मिलन पर जदयू प्रवक्ता नीरज की टिप्पणी के बाद सियासत गर्मा गई है। नीरज के राम-भरत मिलाप वाली ट्वीट में मीसा भारती को शूर्पनखा कहने के बाद लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने जदयू प्रवक्ता पर जमकर हमला बोला, वहीं नीरज ने भी कड़वा जवाब दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज ने सोमवार को कहा कि तेजप्रताप ने भी वर्ष 2017 में अपनी मां राबड़ी देवी को मां दुर्गा बताते हुए मुझे महिषासुर कहा था और मेरा वध करने की बात कही थी। आज मैंने आइना दिखाया, तो मिर्ची लग गई। नीरज ने लगातार कविता के अंदाज में लगातार ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि ‘हर रात मनती है, उनकी दीवाली की तरह, मैंने एक दीप जलाए, तो वे बुरा मान गए।’

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की मुलाकात पर चुटकी ली थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि भरतमिलाप’ में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल मे राम को वापस लाने गए थे.परन्तु आज की स्थिति उलट है..आज न केवल छोटा भाई सत्ता पर काबिज है, बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया। ‘शूर्पणखा’ को एक क्षेत्र के मालिक बनाने पर भी कोई राजी नही.!! उनकी इसी ट्वीट पर तेजप्रताप ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि नीतीश कुमार अनाप—शनाप बकने वाले नेताओं को काबू में रखें, वरना उनपर केस कर देंगे। उन्होंने कहा था कि जदयू अपनी हार के डर से घबराई हुई है। इस बार सबका चुनाव में सफाया हो जाएगा।

Loading...

Check Also

महाराष्ट्र में कांग्रेस से 1800 उम्मीदवारों ने विधानसभा टिकट के लिए ठोका दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महाराष्ट्र में कांग्रेस इकाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com