नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 200 जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया को रोकने पर आज दिल्ली हाईकोर्ट को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आपसे रिक्त पद नहीं भरे जा रहे तो बताइए, यह काम हम संभाल लेंगे। हम खुद ही इस प्रक्रिया को सही कर लेंगे। बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कुछ दिन पहले भी देश की अदालतों में लगातार बढ़ रहे मुकद्दमों को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। सुप्रीम ने कहा कि अदालतों में ऐसे हाल हैं कि अगर जज 24 घंटे भी काम करें तो भी कम ही होगा। वहीं मामलों की जल्द सुनवाई पर चीफ जस्टिस ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है क्योंकि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए ऐसे लग रहा है कि केसों की जल्द सुनवाई कर पाना असंभव है। चीफ जस्टिस ने कहा कि हफ्ते के पांच दिन तो सुप्रीम कोर्ट में 880 केस दर्ज होते हैं। इन केसों को कोर्ट की 11 बेंच में बांटा जाता है और हर बेंच के पास कम से कम 40 केस तो आते ही हैं। चीफ जस्टिस ने साफ कह दिया कि अगर आपको केसों की जल्द सुनवाई चाहिए तो बेंच की संख्या बढ़ा दी जाए।
जजों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पर बरसे चीफ जस्टिस, बोले- आपसे नहीं होता तो हमें बताइए
Loading...