ब्रेकिंग:

जंतर मंतर पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कनॉट प्लेस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जंतर मंतर रोड पर 8 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं, अपशब्द बोल रहे हैं और भड़काऊ भाषण भी दे रहे हैं। वायरल वीडियो की जानकारी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों को खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में अज्ञात लोगों ने धर्म विशेष के खिलाफ नारेबाजी की। यह कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनी उपाध्याय ने जंतर मंतर पर आयोजित किया था, जो भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में था।

अश्वनी उपाध्याय ने बताया कि 15 अगस्त की तरह 8 अगस्त भी एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया गया था। इस ऐतिहासिक दिवस की वर्षगांठ मनाने के लिए ही 8 अगस्त को जंतर-मंतर पर एक बहुत ही छोटा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कोई राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम नहीं था।

उपाध्याय का इस वीडियो के संबंध में कहना है कि उनके कार्यक्रम में इस तरीके के कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिए गए हैं। वह खुद दिल्ली पुलिस से इस विषय में शिकायत कर रहे हैं और जो लोग भी इस मामले में शामिल है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com