लखनऊ : लखनऊ छावनी स्थित बेस अस्पताल के डर्मेटोलाॅजी, वेनरेलाॅजी एवं लेप्रोलाॅजी विभाग द्वारा 30 जनवरी 2019 को ‘ विश्व कुष्ठ रोग दिवस-2019’ मनाया गया। कुष्ठ दिवस सामान्यतः महात्मा गाॅंधी की शहीद वर्षगाॅंठ पर मनाया जाता है। इस अवसर पर बेस अस्पताल के सेनानायक ब्रिगेडियर एन. रामकृष्णन ने
अपने उद्घाटन संबोधन में कुष्ठ रोग निवारण के लिए इस बीमारी की शुरूआती पहचान एवं उसके उपचार की जरूरत पर जोर दिया।
इस दौरान चिकित्सा विषेशज्ञों ने प्रजन्टेशन प्रस्तुत की। बेस अस्पताल में कुष्ठ रोग निवारण के लिए किये जा रहे उपचार पर मरीजों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष एवं सशस्त्र बल की प्रथम महिला त्वचारोग विषेशज्ञ कर्नल अराधना सूद द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में लखनऊ में तैनात सभी रैंक के सैनिकों ने भाग लिया।