पंजाब: छठी कक्षा की छात्रा से मारपीट करने और उसे हाथ खड़े करके धूप में खड़ा करने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने गांव तूत के शहीद हिम्मत सिंह पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने का आदेश दिया है। डिप्टी कमिश्नर को पूरे मामले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली थी, जिसके बाद उन्होंने डीईओ नेक सिंह को मामले की जांच के लिए कहा। जांच के दौरान स्कूल मैनेजमेंट पर लगे आरोप सही निकले। इसके बाद पीड़ित छात्रा खुद डिप्टी कमिश्नर के समक्ष पेश हुई। 11 वर्षीय छात्रा ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि उसके साथ पहले स्कूल को-आर्डीनेटर जो कि स्कूल मालिक की बहू है, ने मारपीट की।
फिर तीन पीरियड्स तक उसे चिलचिलाती धूप में हाथ ऊपर करके खड़ा रखा। इसके बाद परिजनों ने लड़की को अस्पताल में दाखिल करवाया। डीसी ने स्कूल मैनेजमेंट को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया और दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि गलती स्कूल मैनेजमेंट की है। इसके बाद उन्होंने डीईओ सेकेंडरी को स्कूल की मान्यता रद्द करने और एजुकेशन डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। डीईओ सेकेंडरी ने डीईओ एलीमेंटरी को स्कूल की मान्यता रद्द करने और हेडक्वार्टर पूरे मामले की रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।