आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद स्थित श्रीगांधी पीजी कालेज में बुधवार को स्नातक की छात्रा के साथ मनचले छात्र ने छेड़खानी की। छेड़खानी को लेकर दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट के साथ पथराव हुआ। कालेज में अफरातफरी मच गई। पथराव से कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष की कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स भी आ गई। पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। छात्रसंघ अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 21 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। स्नातक की छात्रा बुधवार को सुबह कालेज गई थी। छात्रा का आरोप है कि क्लास रूम में ही एक छात्र ने बाहरी युवक के साथ मिलकर उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा के प्रतिरोध पर अन्य छात्र भी आ गए। छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यम चैबे के नेतृत्व में दर्जन भर छात्र उक्त छात्रा को लेकर कालेज के प्रार्चाय रामअवध यादव के पास शिकायत करने के लिए पहुंचे। शिकायत के दौरान ही छात्र गुटों में कहासुनी होने लगी। मामले को बढ़ता देख कालेज के प्राचार्य ने फोन कर जीयनपुर पुलिस को घटना से अवगत करा दिया। जीयनपुर कोतवाल देवानंद पुलिस कर्मियों के साथ कालेज में आ धमके। समझा बुझाकर शांत करा दिया और दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
दोपहर लगभग ढाई बजे छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यम चौबे अपने मित्र शिवम मिश्र, महावीर सिंह, सुनील यादव के साथ कालेज गेट से बाहर खड़ी अपनी कार के पास पहुंचा। तभी दूसरे गुट के छात्र पथराव करने लगे। मारपीट होने लगी। पथराव से सत्यम के कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मारपीट व पथराव की घटना से कालेज में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाल पुनरू कालेज पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में कालेज के छात्र राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य फरार हो गए। छात्रसंघ अध्यक्ष ने इस संबंध में दूसरे गुट के छात्रों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने र¨वदर यादव ग्राम सुंदर सरायबल्लो, सर्वेश यादव ग्राम पतीला गौसपुर, राजेश यादव ग्राम नदौरा, मुलायम यादव ग्राम कसड़ा, सुनील यादव ग्राम नदौरा, प्रतेश यादव ग्राम महुलिया, आशीष यादव ग्राम भोपतपुर, मनीष यादव ग्राम दुहीडिहा समेत 11 छात्रों के खिलाफ नामजद व 10 अन्य अज्ञात छात्रों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।