रायपुर / नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 की बाकी बची 72 सीटों के लिए प्रचार करने के लिए राहुल गांधी 13 नवंबर से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। सोमवार को 18 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी राजनीतिक दलों की नजरें बाकी बची 72 सीटों पर लगी हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 नवंबर को रायपुर से हेलिकाप्टर द्वारा दोपहर 12 महासमुंद, दोपहर 1.30 बजे बलौदाबाजार, दोपहर 3 बजे जांजगीर-चांपा शाम 4.30 बजे खरसिया, रायगढ़ की जनसभा में शामिल होंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 14 नवंबर को बुधवार को 11.30 बजे हेलिकाप्टर द्वारा रंजना कटघोरा जायेंगे। दोपहर 12 बजे रंजना, कटघोरा, कोरबा, दोपहर 2 बजे तखतपुर, बिलासपुर, दोपहर 3.30 बजे कवर्धा, शाम 5 बजे भिलाई की जनसभा में शामिल होने के बाद रायपुर आकर इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
राहुल गांधी रायगढ़ में रात रुकेंगे। इसके बाद 14 नवंबर को कोरबा जिले के कटघोरा में आयोजित आमसभा में हिस्सेदारी करेंगे। कटघोरा के बाद तखतपुर में आमसभा होगी। इस दिन तीसरी सभा कवर्धा में होगी, जबकि चौथी सभा भिलाई में आयोजित की गई है। दो दिन तक राहुल गांधी का प्रचार-प्रसार चलने के बाद वे देर रात दिल्ली लौट जाएंगे।