ब्रेकिंग:

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलो से CRPF के चार जवान घायल, नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल को उड़ाया

लखनऊ : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल को उड़ा दिया. इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य घायल हैं. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरडंडा गांव में स्थित सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के शिविर के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल को उड़ा दिया है. इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था. छह जवान वाहन में सवार थे. जब वह शिविर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. अधि​कारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल रवाना किया गया और शवों तथा घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.कहा जा रहा है क‍ि बीजापुर के दुर्गामंदि‍र पुलि‍या पर ये हमला हुआ. इस हमले में नक्‍सलि‍यों आईईडी ब्‍लास्‍ट में 2 जवान घायल हाे गए हैं.डीआईजी एंटी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदर राज के अनुसार, शहीद हुए चार जवानों में एक एएसआई, एक हैड कॉन्सटेबल और दो कॉन्सटेबल शामिल हैं. ये जवान 168 बटालियन के थे. दो घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंताबेगु गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी आर पी एफ) की 223वीं बटालियन का जवान वीरेंद्र यादव घायल हो गया.

 छत्‍तीसगढ़ में12 नवंबर को मतदान है 
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र तथा राजनांदगांव जिले में अगले महीने की 12 तारीख को मतदान है. शांतिपूवर्क मतदान के लिए पुलिस दल ने क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. वहीं, नक्सलियों ने भी मतदान का विरोध किया है. छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा. प्रथम चरण में 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को तथा शेष 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मत डाले जाएंगे. वहीं, 11 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव के बाद अखिलेश जी के नेतृत्व में देश का भरोसा बढ़ा है : धर्मेंद्र यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, भिवंडी।समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के समर्थन में आयोजित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com