लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती छत्तीसगढ़ में आज लगातार दूसरे दिन भी दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी। छत्तीसगढ़ में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी मायावती अपने दूसरे चरण के चुनावी कार्यक्रम के तहत सुश्री मायावती आज बलौदा बाजार ज़िले के विलाईगढ़ विधानसभा के अन्र्तगत सरसीवां स्थित दशहरा मैदान (मिनी स्टेडियम) में अजीत जोगी की पार्टी जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस (जेसीजे) के साथ संयुक्त चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी, जबकि इनकी दूसरी चुनावी जनसभा बेमेतरा जिले में विधानसभा नवागढ़ स्थित गवर्नमेन्ट बालक स्कूल के मैदान में आयोजित की गई है, जिसमें भी जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस (जेसीजे) के वरिष्ठ नेतागण भी भाग लेंगे।
कल दिनांक 16 नवम्बर 2018 को मायावती ने गठबंधन द्वारा आयोजित दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया था। उल्लेखनीय है कि बी.एस.पी. आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है जिसके अन्तर्गत बी.एस.पी. ने 35 सीटों पर अपने उममीदवार खड़े किये हैं। विधानसभा की 18 सीटों पर दिनांक 12 नवम्बर को हुये पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण में दिनांक 20 नवम्बर को बाकी बचे 72 सीटों पर मतदान होने वाले हैं। जबकि इनकी दूसरी चुनावी जनसभा बेमेतरा जिले में विधानसभा नवागढ़ स्थित गवर्नमेन्ट बालक स्कूल के मैदान में आयोजित की गई है, जिसमें भी जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस (जेसीजे) के वरिष्ठ नेतागण भी भाग लेंगे।