छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में सोमवार को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान बीजापुर और सुकमा में सुरक्षा बलों ने कई नक्लियों को ढेर कर दिया तो वहीं कई जगहों पर आईईडी बारुद भी बरामद किया।सुकमा में मुठभेड़ के दौरान पूछताछ के लिए मौके से दो संदिग्ध नक्सलियों को हिरासत में ले लिया है। इनके पास से सुरक्षाबलों को हथियार और गोला बारूद भी मिले हैं। बता दें कि बीते सोमवार को मुठभेड़ में दो नक्सल मारे गए थे। वहीं एक नक्सली का शव भी बरामद किया गया था। राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों की 18 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस दौर में 70% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस इलाके में मतदान कराना चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों के लिए तो एक बड़ी चुनौती थी ही, इन्हें कवर करना पत्रकारों के लिए भी बड़ी चुनौती रही. पीएम मोदी ने कहा कि जाति-बिरादरी और मेरे-तेरे के बंटवारे पर चुनाव लड़ा गया. अमीर और गरीब की खाई पैदा कर चुनाव लड़ा गया. अच्छे लोग उस प्रवाह में बह जाते थे. बीजेपी ने तय किया कि देश को पूरा बनाना है, विकास की तरफ ले जाना है तो देश को जात-पात के बंटवारे से बाहर लाना होगा. इसलिये हमने विकास की धारा को चुना.
छत्तीसगढ़ : सुकमा में मुठभेड़ के दौरान दो संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
Loading...