छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल पर तीखा हमला करते हुए कहा, यदि किसी को दिन में सपना आता है, तो कोई बात हो ही नहीं सकती। दिन में बैठे-बैठे सपना देखा जा रहा है कि एक आदमी यहां घूम रहा है, तो इसका कोई इलाज नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर किसी को शंका करने की आवश्यकता नहीं है। यहां निष्पक्ष चुनाव होता है और अभी भी निष्पक्ष ही होगा। एक प्रकार से शंका कुशंका करना मैं नहीं समझता की कोई इश्यू है। एकात्म परिसर में भाजपा की बैठक से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने चौथी बार सरकार बनाने का दावा किया। वे सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं। राजस्थान में प्रचार और दिल्ली में एक दिन के आराम के बाद रायपुर लौटे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, यहां सभी 90 प्रत्याशी, उनके चुनाव संचालक और प्रतिनिधियों की बैठक हो रही है। हमारे विधायक और प्रत्याशियों पर विश्वास है। जो रिर्पाट सामने आ रही है, इससे स्पष्ट है कि हम भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं।
भितरघातियों को लेकर रमन सिंह ने कहा, इस पर आज की बैठक में कोई चर्चा नहीं करेंगे। इस मामले पर कोई भी चर्चा और कार्रवाई मतगणना के बाद होगी। भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए अजय चंद्राकर ने कहा, वे फैंटेसी में जी रहे हैं, वो सपने में हैं और ये उनकी बातों में झलक भी रहा है। चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा, भूपेश बघेल अब सपना देखते हैं, सीडी देखते हैं, क्या देखते हैं मैं नहीं जानता, लेकिन वे फैंटेसी में हैं। उनकी नजर में सब कुछ बन गया है, सरकार भी बन गई है, मंत्रालय भी बन गया है। उन्होने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा और धनेंद्र साहू पर भी निशाना लगाते हुए कहा, इनका भी यही हाल है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: रमन सिंह ने दावा किया और कहा- चौथी बार सरकार बनाएगी बीजेपी
Loading...