ब्रेकिंग:

छत्तीसगढ़: रेणु जोगी ने छोड़ी कांग्रेस

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी तथा बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र से निवृतमान विधायक डॉ रेणु जोगी के राजनीतिक भविष्य को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर अब विराम लग गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जोगी ने आज यहां बताया कि रेणु जोगी ने विधिवत पार्टी ज्वाइन कर ली है। कल रेणु जोगी कोटा विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी।
जोगी के कांग्रेस छोडकर अलग पार्टी बनाने के बाद से ही रेणु जोगी के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं। रेणु जोगी ने कोटा सीट के लिए काँग्रेस से दावेदारी भी की थी। लेकिन कांग्रेस से उनके टिकट को लेकर संशय की स्थिति थी। बीते दिनों जब अजीत जोगी के कहने पर रेणु जोगी के लिए नामाँकन फार्म लिया गया था, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि रेणु जोगी जकांछ के टिकट से चुनाव लड़ सकतीं हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com